बिग बॉस 15 में पिछले हफ्ते तेजस्वी प्रकाश ने अपने अजीबो-गरीब बर्ताव से खूब लाइमलाइट में रही हैं. प्रतीक सहजपाल पर एग्रेशन दिखाना हो या शमिता शेट्टी पर गंभीर आरोप लगाना हो या अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा पर शक करना हो. तेजस्वी ने इस हफ्ते शो में खूब कोहराम मचाया है. उनके इस हफ्ते रहे बर्ताव पर वीकेंड कावार में सलमान खान अपनी जजमेंट सुनाएंगे. अपकमिंग एपिसोड में सलमान खान तेजस्वी को तगड़ी क्लास लगाने वाले हैं.
सलमान की हिट लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश
इस बार शो के होस्ट सलमान खान को तेजस्वी प्रकाश का रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया हालांकि हर बार सलमान की हिट लिस्ट में करण कुंद्रा होते हैं लेकिन ऐसा लगात है इस बार उनकी जगह करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश ने ले ली है. सलमान खान के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश सिम्पेथी कार्ड खेल रही हैं. अपकमिंग शो के प्रोमो में सलमान खान ने नेशनल टीवी पर तेजस्वी प्रकाश को शट अप तक भी कह दिया है.