Delhi NCR में बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य ले 3 कम 9.6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी स्तर 45 से 85 प्रतिशत रहा. हालांकि दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 और न्यून्तम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावन

दिल्ली NCR में आज से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुतबिक दिल्ली NCR में आज और कल बादल  छाए रहेंगे, साथ ही बारिश होने की भी संभावना हैं. मौसम विभाग के मुताबिक  अगले दो दिन तक मध्यम स्तर और बारिश के बाद तेज हवा चलेगी.  पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. इस बीच तापमान में गिरावट आएगी, हालांकि सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सिसयस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में अभी भी हल्की सर्दी महसूस की जा रही है जबकि कोहरे में काफी कमी आ गई है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है.

न्यूनतम तापमान

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 कम 9.6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी स्तर 45 से 85 प्रतिशत रहा. हालांकि दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28 और न्यून्तम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  

वायु प्रदूषण 

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण फिर बढ़ गया है, हालांकि आज और कल बारिश के बाद इसमें कमी आ सकती है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में 190 है.

ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की अपकमिंग फिल्म 'पठान' की पहली झलक आई सामने, देखें टीजर