उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा से यमुना नदी (Yamuna Nadi) में बड़े हादसे की खबर सामने आई है. इधर एक यात्री ले जाने वाली नाव अचानक यमुना नदी में डूब गई है. घटना के सामने आने के बाद ही बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. नाव पर 35 लोग सवार थे. वहीं, थाना असोथार के राम नगर कौहन घाट के सामने नाव डूब गई है. जानकारी के मुताबिक नाव यमुना नदी में पलट गई, जिससे यह भयानक हादसा हुआ है.
इस नाव में करीब 35 लोग सवार थे, जिनमें 20 से 25 महिलाएं भी बताई जा रही हैं. ये महिलाएं रक्षाबंधन पर राखी बांधने अपने मायके जा रही थीं. गोताखोरों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है और प्रशासन भी लोगों के राहत और बचाव कार्य के लिए सक्रिय हो गया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और प्रशासन को राहत के सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं एसडीआरएफ की टीमें भी घटना स्थल पर सघन अभियान चला रही हैं ताकि हर व्यक्ति का पता लगाया जा सके.