महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ जिले के खोपोली के पास ट्रक ने कम से कम 12 वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए. अधिकारी ने कहा, 'दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिर घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
#WATCH | Collision of 7 vehicles on Mumbai-Pune Expressway at Khopoli, four people injured#Maharashtra pic.twitter.com/lIIuClOERx
— ANI (@ANI) April 27, 2023
कार और ट्रक की भिड़ंत
बता दें कि मार्च में भी मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. हादसा उर्से गांव के पास हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों में एक की पहचान विजय विश्वनाथ खैर के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग पुणे से मुंबई की ओर जा रहे थे. इस दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. फिर मृतकों के शवों को अस्पताल भेजा गया.