बिहार में हुआ बड़ा हादसा, दरभंगा में पलटी रेलगाड़ी

दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. गिट्टी लेकर सीतामढ़ी जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. गिट्टी लेकर सीतामढ़ी जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे इससे रेलवे ब्लॉक पर अप-डाउन दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है.

हादसे की वजह

उक्त जानकारी देते हुए रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि घटना उक्त रेल खंड के मोहम्मदपुर स्टेशन के समीप की है. उन्होंने आगे बताया कि घटना दरअसल मालगाड़ी से माल उतारने के दौरान और मेंटेनेंस के दौरान इंजन को आगे-पीछे करने के दौरान हुई. वहीं, हादसे के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी और एआरटी मौके पर पहुंच गए. स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया. हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिन्हें तुरंत चालू कर दिया गया है.