Entertainment: कॉमेडी क्वीन भारती ने वजन घटाकर किया सबको अचंभित

कॉमेडी की रानी कहे जाने वाली भारती सिंह इन दिनों अपने कॉमेडी से ज्यादा अपनी फिजीक को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. भारती इन दिनों अपनी बॉडी पर काफी ध्यान दी हुई है. भारती में अपना वजन 92 से 76 किलो पर ले आई है.


अपने कॉमेडी से सबको प्रभावित करने वाली भारती ने अब वजन घटा कर लोगों को प्रभावित और अचंभित कर दि है. भारती आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना लोगों का सपना होता है. भारती ने यह सिद्ध कर दिया की अगर टैलेंट आपके अंदर हो तो आपको आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता.



भारती के इस मेहनत लगन वर्कआउट और कड़ी डाइटिंग को देखकर सभी लोग अचंभित हैं. इसमें सबसे बड़ी बात यह भी है कि उन्होंने लॉकडाउन में अपना वजन घटाया . भारती का कहना है की वजन घटने के बाद अब उनकी सांस नहीं चढ़ती है और बहुत हल्का महसूस हो रहा है. यहां तक की उनकी डायबिटीज और अस्थमा भी पूरे कंट्रोल में है.