A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: fopen(/var/lib/php/sessions/ci_session6m7uf3qo7rfvmldut2o7f1ebc70mchtj): failed to open stream: No space left on device

Filename: drivers/Session_files_driver.php

Line Number: 172

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/lib/php/sessions)

Filename: Session/Session.php

Line Number: 143

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

 JP Nadda Rally in Kerala: 'तुच्छ राजनीति ने केरल को बर्बाद किया', तिरुवनंतपुरम में बोले जेपी नड्डा

JP Nadda Rally in Kerala: 'तुच्छ राजनीति ने केरल को बर्बाद किया', तिरुवनंतपुरम में बोले जेपी नड्डा

JP Nadda Speech: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं. यहां उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. जिसमें नड्डा ने सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को गिनाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे हैं. यहां उन्होंने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया. जिसमें नड्डा ने सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को गिनाया. 

एलडीएफ और यूडीएफ  पर बोला हमला 

बीजेपी अध्यक्ष ने केरल के लोगों को तारीफ करते हुए कहा, केरल के लोगों ने राष्ट्रीय विकास में बहुत योगदान दिया है. वे अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन एलडीएफ और यूडीएफ की तुच्छ राजनीति के कारण, केरल के लोगों द्वारा किए गए सभी अच्छे काम बर्बाद हो रहे हैं. 

सरकार की उपलब्धियों को गिनाया 

नड्डा ने आगे कहा कि पीएम मोदी के पास देश के विकास के लिए एक दृष्टिकोण है और केरल उस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पिछले 9 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए काफी वित्तीय सहायता दी गई है. पिछले 9 वर्षों में देश में लगभग 54,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का बनाए गए हैं.

बौद्धिकता को शारीरिक ताकत से दी जा रही चुनौती: नड्डा 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, इस जमीन पर बौद्धिकता को शारीरिक ताकत से चुनौती दी जा रही है. जो बेहद निराशाजनक है. यह केरल की तरक्की को रोक रहा है. नड्डा ने कहा कि अब समय आ चुका है कि अब समय आ चुका है कि जो ताकतें विचारों को दबाने के लिए बल का प्रयोग करती हैं, उनका विरोध किया जाए और राज्य के विकास के लिए काम करने वाले लोगों का समर्थन किया जाए. 

देश भर में जनसंपर्क में जुटी बीजेपी 

बताते चले की 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी, जनता के साथ संपर्क करने में जुट गई. विपक्षी दल के एकजुटता से बीजेपी को होने वाले खतरे को भी भांपते हुए पार्टी पहले ही जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों को बताने में जुट गई है. इस कार्यक्रम के तहत देश भर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होना सुनिश्चित हुई हैं.