कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद अब केजरीवाल से करेंगी सीएम ममता बनर्जी मुलाकात

बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान राहुल गाधी भी मौजूद थे.

बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान राहुल गाधी भी मौजूद थे. इसी के साथ बता दें की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता बनर्जी से मुलाक़ात के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंच चुके हैं.

सोनिया गांधी के साथ मीटिंग करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'सोनिया जी ने मुझे चाय पर बुलाया था, राहुल जी भी वहां मौजूद थे. हमने देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, पेगासस और कोविड-19 के हालात पर चर्चा की. हमने विपक्ष की एकजुटता को लेकर भी बात की. यह अच्छी मुलाकात थी। मुझे लगता है कि भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।' इसी के साथ विपक्ष के ऊपर बात करते हुए बनर्जी ने कहा कि “भाजपा को हराने के लिए जरूरी है कि सब साथ आएं. मैं नेता नहीं हूं बल्कि सैनिक हूं”.