बेन स्टोक्स ने खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड को नही मिली जीत

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही कंगारू टीम ने 2023 एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही कंगारू टीम ने 2023 एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

इंग्लैंड की टीम

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 325 रन पर सिमट गई. हालांकि, दूसरी पारी में मेजबान टीम ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 279 रनों पर रोक दिया. इस तरह इंग्लैंड को दूसरी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि मेहमान टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.