Film Bacchan Pandey के Trailer Release से पहले अक्षय कुमार ने फैंस को दिया सरप्राइज़ गिफ्ट, जानें क्या

हर साल बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्में धमाल मचाती आई हैं. इस बार भी अक्षय की कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. इनमें से एक बच्चन पांडे है...

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हर साल बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार की फिल्में धमाल मचाती आई हैं. इस बार भी अक्षय की कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. इनमें से एक बच्चन पांडे है जिसका ट्रेलर 18 फरवरी यानी आज कुछ ही देर में रिलीज़ होने वाला है. ट्रेलर रिलीज़ होने की जानकारी अक्षय ने अपने ऑफिश्यल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके दी.

अक्षय ने कैप्शन में लिखा- "जब यह एक हो जाए तो होगा क्या."

ट्रेलर रिलीज़ की जानकारी मिलते ही फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच चुका है. इसी बीच फैंस को सरप्राइज़ गिफ्ट देते हुए अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे का नया पोस्टर ट्रेलर से चंद घंटे पहले आउट कर दिया गया है. पोस्टर में अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस के साथ नज़र आ रहे हैं और दोनों काफी रोमांटिक तरीके से नारियल पानी पीते हुए नज़र आ रहे हैं.

देखें पोस्टर