Barmer: बदमाशों ने 1 मिनट के अंदर SBI ब्रांच से लूटा कैश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की एक शाखा में कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिन दहाड़े लूट को अंजाम दिया.

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की एक शाखा में कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में दिन दहाड़े लूट को अंजाम दिया. सिर पर टोपी और मुंह पर सफेद कपड़ा लिए तीन बदमाश एक के बाद एक अंदर घुसे और आते ही बंदूक तान दी और सभी को एक तरफ खड़े होने की चेतावनी दी. इसके बाद दो बदमाश निगरानी करते रहे, जबकि तीसरे बदमाश ने काउंटर से पैसे जमा करा दिए और एक मिनट में ही तीनों वहां से फरार हो गए. सीसीटीवी देखकर पुलिस भी हैरान है और तीन नकाबपोश लोगों की तलाश शुरू कर दी है.