दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरावाल के खिलाफ बोलने वाले तजिंदर पाल सिंह बग्गा को कोर्ट के तरफ से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने ऑडर दिया है कि 5 जुलाई तक बग्गा की गिरफ्तारी ना हो. इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 7 मई को आधी रात में सुनवाई करते हुए 10 मई तक बग्गा को राहत दी थी, पर अब इसे 5 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- दो टॉप टीमों की आज होगी आपस में भिड़ंत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बग्गा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. सनी सिंह ने 1अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी और बग्गा के ऊपर धार्मिक भावना को भड़काने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें:- ताजमहल एक बार फिर से विवादो के घेरे में, जानिए क्या है वजह
दरअसल बग्गा ने केजरीवाल के 'द कश्मिर फाइल्स' के बयान पर उनको टारेगेट किया था. जिसके बाद से बवाल शुरु हो गया.