आजाद अंसारी ने किया बड़ा दावा, मुस्लिम समाज का वोट ले जाएगी बीजेपी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नगर निकाय चुनाव के दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आज हम अमरोहा में हैं.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में नगर निकाय चुनाव के दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आज हम अमरोहा में हैं. हमने देखा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों में बीजेपी के लिए काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रहे हैं.

मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि अमरोहा जिले में नौ सीटें हैं. इनमें से 3 पर बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी ने 20 फीसदी आबादी में से 35 फीसदी हिस्सा मुसलमानों को दिया है. यह अपने आप में दर्शाता है कि सबका साथ सबका विकास का नारा नहीं है, यह सच्चाई है.

जनता का पैसा

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आजम खां ने क्या लूटा है. उन्होंने जनता का पैसा लूटकर अपना महल खुद बनवाया है. जनता जानती है, जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तो उन्होंने कैसे जनता को लूटकर अपना महल बनाया है.