मेष राशिफलआर्थिक दृष्टि से गुरुवार का दिन आपके लिए विशेष है. अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय करने से बचें.
वृषभ राशिफलकार्य में सफलता प्राप्त करने में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. धन से जुड़े मामलों में सोच समझ कर निर्णय लें. हानि भी हो सकती है.
मिथुन राशिफल चन्द्र, गुरु व शनि का अष्टम गोचर मिश्रित फलदायी है. मीडिया व आईटी जॉब से जुड़े लोग परिवर्तन की योजना बना सकते हैं. आसमानी व हरा रंग शुभ है. शिक्षा में सफलता दिख रहा है.
कर्क राशिफल मंगल व चन्द्रमा गोचर स्वास्थ्य के लिए अनुकूल हैं. शिक्षा में सफलता की प्राप्ति का दिवस है. व्यवसाय में केतु थोड़ा तनाव दे सकते हैं. पीला व लाल रंग शुभ है. जॉब में प्रगति से प्रसन्न रहेंगे.
सिंह राशिफल -
कन्या राशिफल -
तुला राशिफल
वृश्चिक राशिफलमंगल व चन्द्रमा जॉब में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव दे सकता है. छात्रों को कॅरियर में सफलता की प्राप्ति होगी. सफेद व लाल रंग शुभ है. सवा किलो तिल का दान करें.
धनु राशिफल
मकर राशिफल
कुम्भ राशिफल चन्द्रमा व शनि बिजनेस व जॉब में संघर्ष प्रदान कर सकते हैं. आज का दिन यात्रा के लिए सुखद रहेगा. हरा व नीला रंग शुभ है. चन्द्रमा के द्रव्यों चावल व दही का दान करें.
मीन राशिफल - आज के दिन आपका स्वास्थ मध्यम रहेगा. प्रेम में कलह संभव है. व्यापार ठीक चलेगा और धन की आवक बनी रहेगी. क्या न करें-आज गलत तरीके से पैसे कमाने की कोशिश ना करें.