Assam: पुलिस की गोलीबारी में हुई बलात्कार के आरोपी की मौत, 2 महिला पुलिसकर्मी घायल

असम में पुलिस फायरिंग में रेप के एक आरोपी की मौत हो गई है. इस दौरान गोली लगने से दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं.

असम में पुलिस फायरिंग में रेप के एक आरोपी की मौत हो गई है. इस दौरान गोली लगने से दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं. गुवाहाटी सिटी पुलिस ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से यह जानकारी दी है. गुवाहाटी सिटी पुलिस ने बताया कि रेप के आरोपी की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई है.


आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और मंगलवार रात गुवाहाटी में पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. दो महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गईं. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.