बॉबी देओल की शानदार वेब सीरीज आश्रम 3 का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. वहीं फैंस कबसे इस सीरीज के तीसरे पार्ट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक्टर बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आश्रम 3 की एक झलक दिखाई है.
यह भी पढ़ें:घर में निकले 90 कोबरा, तस्वीर देखकर उड़ जायेंगे होश
कैसा है पोस्टर का बैकग्राउंड
आपको बता दें कि आश्रम 3 के मोशन पोस्टर में बैकग्राउंड में आग की लपटें देखी जा सकती हैं, जिसमें 3 लिखा हुआ है. इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्टर ने हाथ मिलाते हुए 3 इमोजी शेयर किए है. सोशल मीडिया पर इस टीजर के आते ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है. हालांकि इस टीजर में रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे फैंस की मायूसी और बढ़ गई है.
बॉबी ने सांझा की पोस्टर की झलक
बॉबी देओल की पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनसे अगले सीजन की रिलीज डेट के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन इस टीजर के साथ ये तय हो गया है कि आश्रम 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस सीजन में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी बाबा निराला और उनकी टीम के साथ नजर आएंगी. इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. आश्रम अब तक की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज में से एक है, जिसने प्रशंसकों के बीच दहशत पैदा कर दी.