Coronavirus संक्रमित Asaram Bapu की अचानक तबीयत हुई खराब, ICU में भर्ती

5 मई की रात को Asaram Bapu की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस वक्त वो अभी ICU में है.

कोरोना (Coronavirus) ने अच्छे -अच्छों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसी संदर्भ में राजस्थान के जोधुपर जेल में बंद आसाराम की तबीयत अब बिगड़ गई है. उन्हें फिलहाल आईसीयू  (ICU) में भर्ती कराया दिया गया है. यौन शोषण के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम (Asaram Bapu) भी इस महामारी की चपेट में आ चुका है. कुछ दिनों पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, इसके बाद उसका इलाज जेल में ही किया जा रहा था.  ऐसी खबर सामने आ रही है कि 5 मई को उसकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई. इसके बाद उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया और वहां वो अभी आईसीयू में है.


टूटा रिकॉर्ड: देश में कोरोना के आकंड़े पहुंचे इतने लाख, मरने वालों की संख्या 24 घंटे में 3982

सामने आई जानकारी के मुताबिक जोधपुर के जेल में बंद आसाराम की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पातल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया. उसे फिर बेचैनी की शिकायत होने लगी थी. फिलहाल उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि बीते दिनों आसाराम जेल के 12 बाकी कैदियों के साथ संक्रमित पाया गया था.

इन सबसे पहले फरवरी 2021 में भी आसाराम के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सामने आई थी. उस वक्त उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. वही, आइए जानते हैं क्या है जोधपुर केस?

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने कहा, बहुत जल्दी आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर से भी ख़तरनाक है

- 15 अगस्त 2013 के वक्त एक नाबालिग लड़की ने जोधपुर के पास बनाई आश्रम में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था.

- 20 अगस्त 2013 को पीड़ित के परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया था, जिसे जोधपुर टांसफर कर दिया गया.

- 31 अगस्त 2013 को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार हुआ आसाराम.

- आसाराम पर पोस्को और जुवेनाइल एक्ट के तहत 6 नवंबर 2013 के तहत केस दर्ज हुआ था.


- इसके बाद 7 फरवरी 2014  आसाराम पर जोधपुर कोर्ट ने बलात्कार, आपराधिक षड्यंत्र और बाकी दूसरे कई मामलों के तहत केस दर्ज किया.

- आसाराम की याचिका 19 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी.

- 13 फरवरी 2015 के दिन जोधपुर कोर्ट परिसर में चश्मदीद गवाह पर  हमला किया गया.

- 25 अप्रैल 2018 को कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया.