असदुद्दीन ओवैसी का केंद्र सरकार पर हमला, अल्पसंख्यकों को लेकर कह दी बड़ी बात

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ' भारत अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग है- भाजपाई. - जैन समाज के पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया. - क्रिसमस से लगातार ईसाइयों पर हमले. - लद्दाख के बौद्ध व शिया पूर्ण राज्य के लिए सड़क पर. - यूपी में सिख युवक पर हमला....!

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने विवादित बयानों की वजह से लगातार खबरों की सुर्खियों में बने रहते हैं. ओवैसी कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहते हैं. साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी को भी घेरते रहते हैं. ओवैसी ने एक बार फिर से बीजेपी पर तीखा हमला बोला है और अल्पसंख्यकों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है.  

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ' भारत अल्पसंख्यकों के लिए स्वर्ग है- भाजपाई.  - जैन समाज के पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया. - क्रिसमस से लगातार ईसाइयों पर हमले. - लद्दाख के बौद्ध व शिया पूर्ण राज्य के लिए सड़क पर. - यूपी में सिख युवक पर हमला. - हजारों मुसलमान असम में बेघर कर दिए गए और अब हल्द्वानी में बेघर होने वाले हैं.' 

ओवैसी ने बीजेपी को दी थी चुनौती

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को नोटबंदी को लेकर चैलेंज दिया था और कहा था कि, भाजपा को ‘नोटबंदी दिवस’ मना कर दिखाए. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी इतनी बड़ी सफलता है तो बीजेपी इसे सिलेब्रेट क्यों नहीं करती है? ओवैसी ने आगे कहा था कि प्रधानमंत्री जानते हैं कि महिलाएं, दिहाड़ी मजदूर, कारीगर, ड्राइवर, बिजली मिस्त्री और राजमिस्त्री नोटबंदी के कारण प्रभावित हुए थे. हालात कितने खराब थे लेकिन भाजपा को यह अपनी जीत लगती है वह ‘नोटबंदी दिवस ’क्यों नहीं मनाती?

सुप्रीम कोर्ट ने नोट बंदी को सही ठहराया

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट  सोमवार को नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया और इसे सरकार का सही फैसला करार दिया था. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 4-1 से नोटबंदी को सही ठहराया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर बयान दिया और मोदी सरकार को नोटबंदी का जश्न मनाने का चैलेंज देते हुए दावा किया कि नोटबंदी की वजह से 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई. इसके साथ ही ओवैसी ने जीडीपी (GDP) गिरने के पीछे भी नोटबंदी को ही वजह बताया.