Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. सेना को सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा में 5 आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया. जिसमें 5 आतंकवादियों को सेना ढेर कर दिया है.
3 दिन में घुसपैठ का दूसरा प्रयास नाकाम
इस घटना के बाद से उत्तरी कश्मीर पर एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बीते तीन दिनों में उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा में यह घुसपैठ का दूसरा प्रयास है. इस खबर की पुष्टि करते हुए कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने कहा कि कुपवाड़ा में जारी मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादियों को सैनिकों ने मार गिराया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
नहीं हो पाई मारे गए आतंकियों की पहचान
कुपवाड़ा पुलिस ने कहा कि सेना और पुलिस मिल कर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. जिसमें 5 विदेशी आतंकी मारे गए हैं. हालांकि मारे गए सभी आतंकियों के नाम और अन्य जानकारी सामने नहीं आई है. अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बताते चलें कि बीते मंगलवार को सुबह डोबानाड़ इलाके में सुरक्षा बलों ने घुसपैठियों को देखा और उनसे आत्म समर्पण करने के लिए कहा. लेकिन वे गोली बारी करने लगे. जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ शुरु हो गई. लगभग तीन घंटे की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया.