एआर रहमान की बेटी खतीजा का हुआ निकाह, रिश्तेदार और फैंस दे रहे है बधाइयां

एआर रहमान ने हाल ही में एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और अपनी बेटी के निकाह के बारे में जानकारी दी है. इस फोटो के सामने आने के बाद बधाइयों की बौछार लग गई है.

देश के मशहूर म्यूजीशियन और ऑस्कर विजेता एआर रहमान की बेटी खतीजा का निकाह हो गया. खतीजा रहमान ने रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ जीने-मरने की कसम खाई. अब सोशल मीडिया पर इस नए कपल की तस्वीरें वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें:हैदराबाद: प्रेमी ने किया वादा मुसलमान बन जाऊंगा, फिर भी नही माने घर वाले करदी हत्या

रिश्तेदार दे रहे है बधाई
आपको बता दें कि, एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटी की शादी की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है. एआर रहमान ने तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा ही प्यारा कैप्शन लिखा है. ईश्वर कपल को आशीर्वाद दें. आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद. वहीं कपल के करीबी रिश्तेदार और चाहने वाले कमेंट करके उनके लिए प्यार जता रहे है. इतना ही नही खतीजा की सगाई उनके बर्थडे के दिन रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई थी.

यह भी पढ़ें:माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय, इन मंत्रों का करें जाप

बर्थडे के दिन थी सगाई
खतीजा रहमान तस्वीरों में रॉयल लग रही है. वे एक सुंदर सफेद रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रही है. वहीं रियासदीन शेख मोहम्मद ने भी खतीजा से मिलती-जुलती ड्रेस पहनी हुई है. वे एक सफेद रंग की शेरवानी में काफी जंच रहे है. एआर रहमान के फैंस पोस्ट पर कपल को शादी की बधाई दे रहे है. अगर बात करें खतिजा के करियर की तो बहुत कम लोग जानते हैं कि एआर रहमान की बेटी खतीजा ने तमिल फिल्मों के लिए कुछ गाने गाए है. जबकि उनके पति एक ऑडियो इंजीनियर और एक एंटरप्रिन्योर है. सूत्रों के अनुसार, खतीजा रहमान ने 29 दिसंबर को रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की थी. उस दिन उनका बर्थडे भी था.