अपने खेल के आलावा इन चीज़ों की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र आईपीएल के इस सीजन में अपने खेल के साथ-साथ मंगेतर के कारण भी सोशल मीडियी पर छाए हुए हैं। इन दोनों की फोटो सोशल प्लेटफार्म पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं।

आईपीएल का 13वां सीजन शुरू हो चुका है। सभी टीमें लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हर टीम अपना बेस्ट दे रही है जिससे अपनी जीत को और पक्का कर सके। इसी के साथ इन दिनों कुछ प्लेयर्स भी लगातार किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बात करें युजवेंद्र चहल की तो वो अपने खेल के अलावा सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हर कुछ दिन में वो कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। 

उनके अकाउंट की सबसे अलग बात ये है कि उन्होंने अपने प्रोफाइल पर सुशांत सिंह राजपूत का फोटो लगाया हुआ है। जिस कारण से वो सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा वो काफी रोमेंटिक किस्म के के भी हैं। वो अक्सर अपनी मंगेतर के साथ या उनके लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। चलिए डालते हैं उनके कुछ कुछ पोस्ट पर। जिनको लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया और सभी अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया भी आई हैं।


रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के स्पिन बॉलर युजवेंद्र चहल ने हाल में सगाई की है । बता दें कि अपनी सगाई के कुछ दिन बाद ही युजवेंद्र  आईपीएल खेलने दुबई चले गए। दुबई पहुंच कर अपनी मंगेतर को मिस किया तो उनके साथ एक फोटो पोस्ट किया और रोमेंटिक अंदाज़ में अपनी हाल भी बताया। जिसको फैन्स ने बहुत पसंद किया।


युजवेंद्र आईपीएल के इस सीजन में अपने खेल के साथ-साथ मंगेतर के कारण भी सोशल मीडियी पर छाए हुए हैं। इन दोनों की फोटो सोशल प्लेटफार्म पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दोनों खूब एंजॉय करते हुए नज़र आ रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने कुछ और तस्वीर शेयर की जिसमें वो क्रिस गेल के साथ नज़र आ रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे चहल क्रिस गेल को पीछे से पकड़कर झप्पी दे रहे हैं। इस फोटो के पोस्ट होने के बाद से ही चहल के फैंस ने इसे बहुत पसंद किया है।


इसके अलावा धनश्री के दुबई पहुंचने के बाद  जब वो क्वारंटीन थी और अपना समय पूरा कर रही थी। तो उस वक्त भी चहल ने धनश्री को याद किया था और एक स्टोरी पोस्ट की थी जिस पर उन्होनें लिखा था "सी यू ऑन 17 अक्टूबर क्यूटी"