अनुपम खेर ने बाल वालों को दिया खास मैसेज, अपने सिर पर बनवाया टैटू

अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म रबींद्रनाथ टैगोर को लेकर चर्चा में हैं.

अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म रबींद्रनाथ टैगोर को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म उनकी 538वीं फिल्म है, जिसका ऐलान उन्होंने कुछ समय पहले ही किया था. इसी बीच अब एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


टैटू वाला वीडियो

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके सिर पर एक टैटू नजर आ रहा है. अनुपम खेर ने अपने टैटू वाला वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बेहद मजेदार बातें भी लिखीं- 'मेरी ये पोस्ट दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए है जो गंजे हैं. बाल रखने वाले लोगों को इस बात पर गर्व होता है कि वे अपने बालों के साथ बहुत कुछ कर सकते हैं. लेकिन क्या वह ऐसा कर सकता है? कदापि नहीं' अब लोग उनके इस टैटू को देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

शानदार डिजाइन

हालांकि, एक्टर का ये टैटू परमानेंट नहीं लग रहा है, लेकिन यूजर्स लगातार उनकी पोस्ट पर मैसेज कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जो भी है ये शानदार डिजाइन है. दूसरे ने लिखा, बनाने वाले ने इसे बढ़िया बनाया है. तीसरे यूजर ने लिखा, आपने तो आग लगा दी. वहीं एक्टर के एक फैन ने पूछा कि क्या आप विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं?

फिल्म की घोषणा 

अनुपम खेर उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. एक्टर ने इंडस्ट्री में कई साल बिताए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 538वीं फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें वह रबींद्रनाथ टैगोर का किरदार निभाने वाले हैं. हाल ही में उन्हें 'हाइट' में देखा गया था. अब जल्द ही कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. इसके अलावा 'मेट्रो इन डिनोन', 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.