जहां अफगानिस्तान इस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रहा है पूरे मुल्क पर तालिबान का कब्जा होने से आम लोगों पर संकट बना हुआ है. इसी दौरान मंगलवार की सुबह अफगानिस्तान पर एक मुसीबत और आ पड़ी. अफगानिस्तान के फैजा़बाद के पास सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है अभी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, कि भूकंप के कारण कितना नुकसान हुआ है, और कितनी गंभीर स्थिति बनी हुई है. गौर करने की बात तो यह है कि अफगानिस्तान पहले से ही मुश्किल में है तालिबानी के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के हर हिस्से में दहशत का माहौल बना हुआ है हजारों की संख्या में लोग अपना मुल्क छोड़ने के लिए मजबूर है वहां के लोग अपने आप को किसी भी तरह अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़ी संख्या में लोग अमेरिका भारत ईरान व अन्य मुल्कों के लिए रवाना हो चुके हैं या फिर वहां जाना चाहते हैं वही काबुल में एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या सीमित है और अफगानिस्तान से बाहर जाने वालों की संख्या बेहद ज्यादा है. पिछले दिन इसी संघर्ष में काबुल एयरपोर्ट पर कुछ लोगों की जान भी चली गई.