Odisha News: ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे से लोग अभी उबर नहीं पाए हैं. तब तक एक और हादसे ने सबको चौंका दिया है. दरअसल ओड़िशा के जाजपुर में क्योंझ रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 6 मजदूर की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं.
बिना इंजन दौड़ी मालगाड़ी
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा कि रेलवे के काम के लिए एक ठेकेदार द्वारा लगाए गए मजदूरों ने जाजपुर-क्योंझर रोड के पास 'नॉरवेस्टर' तूफान और बारिश से बचने के लिए बिना इंजन के खड़ी एक मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूर को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला.
तूफान के कारण बिना इंजन चलने लगे डिब्बे
उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा,'रेलवे के काम के लिए एक ठेकेदार द्वारा रखे गए ठेका मजदूरों ने जाजपुर क्योंझर रोड (स्टेशन) के पास आंधी और बारिश से सुरक्षा पाने के लिए खड़े डिब्बे के नीचे शरण ली. इसमें कहा गया कि तूफान के कारण बिना इंजन के खड़े डिब्बे चलने लगे और यह दुर्घटना हुई.
मृतक के परिजनों को 5 लाख सहायता राशि का ऐलान
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जाजपुर रोड स्टेशन पर रेलवे के काम में लगे 6 मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. सीएम ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है.