इंग्लैण्ड के हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंडिंग करते हुए एक हवाईजहाज़ दुर्घटना ग्रस्त होने बच गया. जिस वक्त पायलट लैंड करने की कोशिश कर रहा था उसी वक्त वहाँ आये कोरी तूफान के कारण 144 किमी प्रति घंटे की हवा चल रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में झूमते हुए जैसे ही विमान का पहिया स्थल को छूता है उसका संतुलन बिगड़ जाता है. पायलट सूझबूझ से विमान को संभालते हुए दोबारा कोशिश करता है खैर इस बार लैंडिंग तो सही होती है लेकिन पहियों के जमीन छूते ही धुआँ निकलने लगता है.
यह भी पढ़ेंHoroscope 2 February 2022: इन राशि वाले लोगों को होगा व्यापार में बड़ा लाभ, बस करना होगा ये काम
जिसकी वजह से विमान हिचकोले खाने लगता है. लेकिन तभी पायलट दिमाग लगाते हुए प्लेन को हवा में वापस उड़ा लेता है, गनीमत ये हुई कि कोई गंभीर हादसा नही हुआ. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है और पायलट के सूझबूझ की खूब तारीफ की जा रही है, फिलहाल विमान में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नही हो पाई है, बताया जा रहा है सभी यात्री सुरक्षित हैं.