यूक्रेन-रूस विवाद में बीच में आया अमेरिका, स्थिति गंभीर

यूक्रेन में चल रहे तनाव के बीच अमेरिका और रूस की जगजाहिर दुश्मनी की झलक एक बार फिर देखने को मिल रही है.

यूक्रेन में चल रहे तनाव के बीच अमेरिका और रूस की जगजाहिर दुश्मनी की झलक एक बार फिर देखने को मिल रही है. रूस का पूरा मूड बन रहा है कि यूक्रेन पर हमला कर दिया जाये लेकिन यूक्रेन की तरफ से अमेरिका दीवार बन कर खड़ा है. अमेरिका ने खुली चेतावनी दी है कि अगर हमला हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा. यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों का जमा होना और काले सागर में तैरते हुए रूसी नौसेना के बेड़ों को देखकर पूरी दुनिया सकते में है. खैर इन सब में अमेरिका कहां पीछे रहने वाला है 


यह भी पढ़ें:Whatsapp ने बढ़ाई सिक्योरिटी, नया फिचर जोड़ा


अमेरिकी नाटो सेना ने भी पूर्वी यूरोप में एफ-35, एफ-16 लड़ाकू विमान और युद्ध पोत खड़े कर दिये हैं. रूस के पड़ोसी देशों में खड़े ये विमान और युद्ध पोत हर वक्त रूस की कार्यवाही पर निगाह बनाये हुये हैं. नाटो ने अपने बयान में कहा उसने सहयोगी देशों को तैयार रहने को कहा है साथ ही नाटो ने बताया कि जरूरत पड़ने पर घेराबंदी को और मजबूत किया जा सकता है. नाटो रिस्पांश फोर्सेज़ के सदस्य देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं अगर रूस की तरफ से हमले की शुरुआत हुई तो अंजाम बद से बदतर हो सकता है.