भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर का नाम अगले मुख्य चयनकर्ता की रेस में सबसे आगे चल रहा है. उनकी प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में अजीत अगरकर का नाम सबसे आगे चल रहा है. आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से सहायक कोच पद से अलग होने के बाद अब इसकी संभावना और भी बढ़ गई है.
भारतीय क्रिकेट के सफल गेंदबाज
अजीत अगरकर की गिनती भारतीय क्रिकेट के सफल तेज गेंदबाजों में होती है. वहीं उनकी प्रेम कहानी ने भी एक समय में खूब चर्चा बटोरी थी. अगरकर ने साल 2002 में शादी की थी. अगरकर की पत्नी दूसरे धर्म से थीं और ऐसे में उनकी शादी ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
शादी का फैसला
अजीत अगरकर की पत्नी का नाम फातिमा है और वह मुस्लिम धर्म से थी.ऐसे में दोनों के लिए शादी का फैसला लेना आसान नहीं रहा होगा. अगरकर अपनी पत्नी से पहली बार साल 1999 में मिले थे. अजीत अगरकर के दोस्त की बहन फातिमा थीं। उस वक्त उनके दोस्त मैच देखने जाते थे और फातिमा भी उनके साथ जाती थीं. ऐसे में दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई.
अगरकर का जन्म
अजीत अगरकर का जन्म एक मराठी पंडित परिवार में हुआ था और ऐसे में फातिमा से शादी करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन दोनों ने बिना परवाह किए 9 फरवरी 2002 को शादी कर ली.