ये भी पढ़े :अचानक आसमान से गिरा आग का गोला, तेज रोशनी से हुआ धमाका
मुख्य अभियुक्त राजकुमार सिंह, दीपक सिंह और अमन सिंह छोटू को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है. इनकी बरामदगी में कई तमंचे तथा जिंदा कारतूस मिले हैं। तथा एक मोटरबाइक व लकड़ीयों के साथ मृतक की जली हड्डियाँ और बालों एवं उसके जले कपड़ों की भी बरामदगी हो गयी है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है, पुलिस अपनी तहकीकात में लगी हुई है.