J&K में फिर मिला पाकिस्तानी झंडे के रंग में एयरक्राफ्ट के आकार का गुब्बारा, मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक पाकिस्तानी झंडे के रंग में एयरक्राफ्ट के आकार का गुबारा मिला हैं. इस गुब्बारा पर बीएचएन लिखा हुआ.

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक पाकिस्तानी झंडे के रंग में एयरक्राफ्ट के आकार का गुबारा मिला हैं.  इस गुब्बारा पर बीएचएन लिखा हुआ. पुलिस में इसको अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. इससे पहले भी 1 नवंबर को इस तरीके की  सूचना सामने आई थी. उस वक्त सांबा के पहाड़ी ब्लॉक नड के खेतों में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया था. स्थनीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया था. आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में भी हवाई जहाज के आकार का में बना पाकिस्तानी गुब्बारा पाया गया था. बार-बार हो रही ऐसी घटना को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.  आशंका जताई जा रही है कि कहीं ये पाकिस्तान की कोई चाल तो नहीं?

पिछले साल भी मिले थे गुब्बारे

 बता दें कि इस तरह के गुब्बारे मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं हैं . पिछले साल मार्च के महिने भी इस तरह कि घटनाए सामने आई थी. उस समय चार बार इस तरह के गुब्बारे देखे गए थे.  जुलाई के महीने भी मेंढर उपजिले की मनकोट तहसील में पाकिस्तानी एयरफोर्स मॉडल का एक गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया था. गुब्बारे के ऊपर पीआईए लिखा हुआ था. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको कब्जे में लिया था.