दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार बेहद खराब स्तर पर बनी हुई है. जिसके वजह से धुंध हैं. इन दिनों स्मॉग से सांस के बीमार मरीजों के लिए खतरा बढ़ गया है. सड़कों पर चलने वाले लोगों को मास्क लगा कर निकलना पड़ रहा है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 332 (बहुत खराब) श्रेणी में है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में अब इसमें और इजाफा हो सकता है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का AQI 406, आनंद विहार का 404, सोनिया विहार का 399, अलीपुर का AQI 375 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में शुक्रवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया था.
दिल्ली: राजधानी में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है। तस्वीरें विजय चौक, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और हुमायूं रोड की हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2022
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 332 (बहुत खराब) श्रेणी में है। pic.twitter.com/rudNOZbG4y
दिल्ली-एनसीआर का तापमान
दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही यहां ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज के दिन का तापमान अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है. चूंकि दिल्ली में पहले से ही लोगों का प्रदूषण की वजह से दम घुट रहा है. ऐसे में यह बढ़ती ठंड और कहर ढाने का काम कर रही है. यही स्थिति दिल्ली से सटे नोएडा में भी है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 375 जो कि चिंताजनक है.