लॉकडाउन के बाद अब तीन स्टेज में शुरू होगी दिल्ली मेट्रो, जानिए यात्रा के लिए गाइडलाइंस

कंट्रोल रूम से यात्री के व्यवहार पर रखी जाएगी नज़र, नियमों का उल्लंघन करने वाले का नाम किया जाएगा अनाउंस

कोरोना वायरस के कारण पिछले पांच महीने से मेट्रो सेवा बंद चल रही थी। जिसके चलते आम जनता को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अनलॉक 4 की गाइडलाइन के आने के बाद लोगों की परेशानी खत्म हो गई है। अनलॉक 4 में मेट्रो शुरू करने की इजाज़त दे दी गई थी।  उसके बाद लोगों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था कि आखिर किस तरह से मेट्रो चलाई जाएगी? क्या गाइडलाइन्स होंगी? तो हम आपको बता दें दिल्ली मेट्रो की गाइडलाइन्स और प्लान आ गया है। 


कब-कब मेट्रो चलेगी? किस तरह चलेगी? किन चीज़ों का रखना होगा ख्याल? क्या हैं गाइडलाइन्स? जानने के लिए पढ़िए ये खास रिपोर्ट 


- कोरोना की वजह से मार्च से मेट्रो ट्रेन सर्विस थी बंद, 7 सितंबर से शुरू करने की छूट


- तीन स्टेज में दिल्ली मेट्रो को किया जायेगा शुरू, 5 घंटे के ब्रेक से चलेंगी मेट्रो 


  - पहले चरण 7 सितंबर को होगा शुरू, सिर्फ येलो लाइन पर चलेगी मेट्रो 


-  9 सितंबर से ब्लू और पिंक लाइन होगी शुरू और 10 सितंबर से रेड ग्रीन और वायलेट लाइन होगी शुरू 


-  सुबह 7-11 बजे और शाम 4-8 बजे का रहेगा समय, इसके बीच नहीं चलेगी मेट्रो 


- दूसरा चरण 11 सितंबर से होगा शुरू, पुरानी सभी लाइनों के साथ मेजेंटा और ग्रे लाइन होगी शुरू 


- दूसरे चरण में मेट्रो का समय बढ़ाया जायेगा, सुबह 7-1 बजे और शाम 4- 10 कर चलेगी मेट्रो 


-  तीसरा चरण 12 सितंबर से होगा शुरू, पुरानी सभी लाइनों के साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी किया जायेगा शुरू 


- तीसरे चरण में बिना ब्रेक चलेगी मेट्रो, सुबह 6 से रात 11 बजे तक का होगा समय 


- मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को कुछ नियमों का भी करना होगा पालन, जारी हुई गाइडलाइन 


- गाइडलाइन के मुताबिक एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट का होगा इस्तेमाल 


- केवल स्मार्ट कार्ड से ही करनी होगी यात्रा, कैशलेस ट्रांजेक्शन करने की होगी अनुमति 


-यात्रियों को फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का करना होगा पालन 


- कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्टेशन रखे जायेंगे बंद 


- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्टेशन और ट्रेन के अंदर की जाएगी मार्किंग


- हैंड सैनिटाइजर की होगी व्यवस्था, यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप का करना होगा उपयोग 


- स्मार्ट कार्ड 'ऑटोप' होगा उपलब्ध, बैंक खातों से किया जा सकता है लिंक्ड 


- अलटरनेट सीटों को छोड़ना होगा खाली, खड़े होने पर भी 1 मीटर की दूरी रखनी होगी 


-  सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखते हुए स्टेशनों पर 30 सेकंड तक रुकेगी ट्रेने 


-  एयर फिल्टर सफाई के लिए 5 परसेंट ब्लीच सोल्युशन का किया जायेगा उपयोग 


-  Virex II 256 का उपयोग करके हाथ की रेल, डंडे, सीटों को किया जायेगा साफ़ 


- भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म  या सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले प्लेटफार्म पर नहीं रुकेगी मेट्रो  


- हुडा सिटी सेंटर या द्वारका सेक्टर 21 जैसे टर्मिनल स्टेशनों पर लंबे समय तक रुकेंगी मेट्रो, ताजी हवा के लिए सभी दरवाजे खुले रहेंगे


- कंट्रोल रूम से यात्री के व्यवहार पर रखी जाएगी नज़र, नियमों का उल्लंघन करने वाले का नाम किया जाएगा अनाउंस 


- एसिंप्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद यात्रा की अनुमति होगी।