SUV खरीदने गए किसान की वेशभूषा देख उड़ाया मज़ाक तो मिनटों में 10 लाख कैश ले आया, घटना पर Anand Mahindra बोले...

कर्नाटक के तुमकुर स्थित महिंद्रा शोरूम से एक किसान को अपमानित करने का मामला सामने आया है. दरअसल शोरूम के एक सेल्समैन ने बोलेरो पिकअप खरीदने आए एक किसान केम्पेगौड़ा आरएल को उसकी वेशभूषा देखर अपमानित किया.



30 मिनट के भीतर 10 लाख रूपये


- '@MahindraRise का मुख्य उद्देश्य हमारे समुदायों और सभी हितधारकों को ऊपर उठने में सक्षम बनाना है.   साथ ही व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना है. इस दर्शन से किसी भी तरह की गड़बड़ी को बड़ी तत्परता से संबोधित किया जाएगा.'