सिद्धू ने करतारपुर पहुंचने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बताया 'बड़ा भाई'.

पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने वहां पहुंचकर एक विवादित बयान दिया.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से सुर्खियों के घेरे में आ चुके है. पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने वहां पहुंचकर एक विवादित बयान दिया. उन्होंने रिपोर्टरों से बातचित करते हुए कहा कि इमरान खान उनके बड़े भाई है और बहुत प्यार दिया है.

ये भी पढ़ें:-कंगना रनौत ने फिर दिया विवादित बयान, इंदिरा गांधी को याद करते हुए रखी ये बात

अमित मालवीय, जोकि बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी है, उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से सिद्धू का एक ताजा वीडियो जारी  करते हुए लिखा है कि "'राहुल गांधी के चहेते नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना 'बड़ा भाई' कहते हैं. पिछली बार उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाया था, उनकी जमकर तारीफ की थी."