समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है. हेट स्पीच मामले में सजा मिलने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसके बाद आजम खान से वोट देने का अधिकार भी छिन गया था. अब कुछ वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ हो रहा है. हाल ही में अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी छिनी थी और अब वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है.
BJP विधायक की शिकायत पर लिया गया एक्शन
रामपुर के स्वार सीट से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की एक शिकायत पर रामपुर विधानसभा के निर्वाचन क्षेत्र के इलेक्टोरल रजिस्टेशन अफसर ने अब्दुल्ला आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से काटने की मांग की थी. बता दें कि छजलैट प्रकरण में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को मुरादाबाद कोर्ट ने 2-2 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद ही अब्दुल्ला आजम की स्वार टांडा विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था. अब पिता की तरह अब्दुल्ला से भी वोट का अधिकार छिन लिया गया है.
रामपुर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को लिखा था पत्र
इस संबंध में विधायक आकाश सक्सेना ने बताया, “हमने रामपुर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को यह पत्र लिखा था कि आरपी एक्ट की धारा 16 के अंतर्गत जिस तरीके से आजम खान का वोट देने का अधिकार समाप्त किया गया था, उसी तरीके से क्योंकि अब्दुल्लाह आजम खान का अधिकार भी खत्म किया जाए क्योंकि उन्हें भी सजा हो चुकी है. आज उसी के अंतर्गत इनके वोट देने का अधिकार था वह समाप्त कर दिया गया है.
वोटर लिस्ट से हटाया गया नाम
अधिकारी के मुताबिक, शिकायत में कहा गया था कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अब्दुल्ला आजम खान की सदस्यता खत्म हो गई है. इसी आधार पर अब्दुल्ला का नाम वोटर लिस्ट से हटाना चाहिए. जान लें कि बीते बुधवार को यूपी विधानसभा ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किया.