15 दिन बाद राजू श्रीवास्तव का आया होश, कॉमेडियन सुनील पाल ने जताई खुशी

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आखिरकार सुबह होश आ ही गया, जिसके बाद से राजू के परिवार और उनके फैंस ने चैन की सांस ली है।

राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर इस वक्त सामने आ रही है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आखिरकार सुबह होश आ ही गया, जिसके बाद से राजू के परिवार और उनके फैंस ने चैन की सांस ली है। साथ ही सभी की दुआएं भी काम आई है।  राजू श्रीवास्तव के होश में आने पर उनके दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल काफी ज्यादा खुश है। उन्होंने अपनी खुश सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की है। 


कॉमेडियन सुनील पाल ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- राजू श्रीवास्तव जी होश में आ गए। कॉमेडियन वीडियो में ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि गुड न्यूज, गुड न्यूज दोस्तों...राजू भाई को होश आ गया है। भगवान का शुक्रिया। मैं कहता था ना चमत्कार होगा। परमात्मा हंसाने वाले को नाराज नहीं करता है, उनके परिवार को निराश नहीं कर सकता है। सारे परिवार को, सारे दोस्त यारों को, पूरे संसार को जिस-जिसने  दुआएं कि सबको प्यार। थैंकयू। राजू भाई आप जियो हजारों साल, तहे दिल से दुआ दे रहा है आपका फैन सुनील पाल।

View this post on Instagram

A post shared by Sunil Pal Comedian (@sunilpalcomedian)



वहीं, इन सबके बीच राजू श्रीवास्तव के दोस्त अन्नू अवस्थी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, राजू भईया को होश आ गया, आपकी दुआएं काम आ गई।”इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राजू श्रीवास्तव की आज अपने परिवार से भी बात हुई।


दरअसल राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव ने इस बात की जानकारी दी है कि, “ कॉमेडियन को आज होश आया है और एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है।”आपकी जानकारी के लिए बाते दें कि सीने में दर्द और वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।