Wrestler Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पहलवान बालिग, दो साल कम उम्र बताई थी

Delhi Police: बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है.महिला पहलवान के स्कूल से मिले जन्म प्रमाण पत्र से उसके बालिग होने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि,अब दिल्ली पुलिस मुकदमे से पाक्सो की धारा हटाएगी

Wrestler Protest Updates: पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए जा रहे यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान बालिग है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO एक्ट में दर्ज केस वापस हो सकता है. 

बीजेपी नेता को मिली बड़ी राहत 

सूत्रों के मुताबिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लड़की ने अपनी उम्र साल कम बताई थी. रोहतक स्थित महिला पहलवान के स्कूल से बरामद जन्म प्रमाण के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि हो गई है. इस जानकारी के बाद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है. जंतर मंतर पर एक महीने से धरना दे रहे पहलवान लगातार बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लेकिन जांच में इस खुलासे के बाद पहलवानों को बड़ा झटका लगा है.  

पहलवान पदक विसर्जित करने कल पहुंचे थे हरिद्वार  

गौरतलब है कि, बीते दिन मंगलवार को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने ओलंपिक और विश्व पदक विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. हालांकि, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने खाप और किसान नेताओं के मनाने पर पदकों को गंगा में प्रवाहित नहीं किया. पहलवानों ने अपनी मांगे मानने के लिये पांच दिन का समय दिया है. 

क्या बोले बीजेपी सांसद 

वहीं पहलवानों के इस कदम के पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, "इस मामले की दिल्ली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. यदि आरोपों (पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए) में कोई सच्चाई है, तो गिरफ्तारी की जाएगी."