डिप्रेशन और यौन उत्पीड़न का शिकार रहीं आमिर खान की बेटी आयरा खान, फैंस से की खुलकर बात

बॉलीवुड के स्टार किड्स की लाइफ ऊपर से जितनी चमक-धमक और शानदार दिखाई पड़ती है अक्सर उनकी जिंदगी में उतना ही अंधकार होता है. हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

बॉलीवुड के स्टार किड्स की लाइफ ऊपर से जितनी चमक-धमक और शानदार दिखाई पड़ती है अक्सर उनकी जिंदगी में उतना ही अंधकार होता है. हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आमिर खान की बेटी आयरा खान अक्सर अपनी समझदारी और सिंपल लुक्स को लेकर लाइमलाइट में आती हैं. शुरूआ से ही आयरा अपनी लाइफ काफी साधारण तरीके से जीने में यकीन रखती हैं. छोटी- छोटी चीजों में आयरा अपनी खुशियां ढूंढती हैं.

फैंस से की खुलकर बात

डिप्रेशन का शिकार 

आयरा ने कहा कि- "जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा है और बहुत लोग बहुत कुछ कहना चाहते हैं. चीजें वाकई बहुत भ्रामक, तनाव वाली, साधारण और सब कुछ ठीक है, लेकिन फिर सबकुछ ठीक नहीं है. जिंदगी सबके साथ है. यह सब कहने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कुछ मिल गया है या शायद मिल रहा है, जिससे मैं इसे थोड़ा और समझ रही हूं. तो इस यात्रा पर मेरे साथ आओ. मेरी अजीब, विचित्र, कभी-कभी-बच्चे जैसी भाषा. ईमानदारी के साथ, जितना मैं हो सकती हूं. एक बातचीत शुरू करते हैं." 

यौन उत्पीड़न का शिकार 

पैरेंट्स के तलाक पर नहीं पहुंचा गहरा सदमा

मुझे घुटन हो रही है, मैं रो रही हूं, ये मैं अपने दोस्तों और मां-बाप को बता सकती हूं, पर क्या बताऊं. वह मुझसे पूछेंगे? तो मैं क्या बताऊंगी. मेरे साथ कुछ बुरा ही नहीं हुआ है जैसा मैं महसूस कर रही हूं. इस सोच ने मुझे उनसे बात करने से रोक दिया.'

ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब