एक आदमी ने अभी हाल ही में अपनी करोड़ों रूपये की लम्बरगिनी हरीकेन कार को एक बम से उड़ा डाला. उसने ना सिर्फ अपनी कार को उड़ाया बल्कि उसने बाकायदा अपना इसका एक वीडियो भी शूट करवा डाला. खैर अब वही शख्स कबाड़ बन चुकी अपनी Lamborghini के अवशेषों को NFT के रूप में बेच भी रहा है. आइए जानते हैं इस शख्स की पूरी कहानी... दरअसल हुआ कुछ यूँ कि, जिस आदमी ने अपनी लग्जरी लम्बरगिनी हरीकेन कार को बर्बाद कर डाला था, वो एक कलाकार के रूप में जाना जाता है और उसका नाम श्लोम्स है. बीते 2 फरवरी को श्लोम्स ने यह घोषणा कर दी थी, कि अमेरिका के एक अज्ञात रेगिस्तान वाले स्थान पर वह अपनी महँगी लग्जरी कार को उड़ा देगा.
Also read:दिल्ली कैपिटल्स ने अजीत अगरकर को बनाया अपना नया सहायक कोच
बाद में उसने यह सच में कर डाला. बताते चलें उसके द्वारा उठाया गया यह कदम क्रिप्टो करंसी के पूंजीवाद की बढ़ रही ज्यादतियों के विरूद्ध था. कार की कीमत तीन करोड़ से अधिक बताई जा रही है. फॉर्चून की सूचना के अनुसार, इस हफ्ते के आखिर में होने वाली एक नीलामी के जरिए बम से नष्ट की गई Lamborghini Huracan के सभी जले हुए टुकड़ों को अब NFT के रूप में बेचा जाएगा. लेम्बोर्गिनी को उड़ाने वाला यह कलाकार अब अपनी इस लग्जरी व महँगी कार के 888 हुये टुकड़ों के वीडियो क्लिप को एनएफटी के रूप में बेचने का प्रयत्न करेगा.