राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 स्थित एक होटल कृष्णा में भीषण आग लग गई है. इस बहंकर हादसे में आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है जानकारी मिली है कि होटल में आग की खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद दमकल (fire brigade) की 8 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था.
आपको बता दें होटल के अंदर से अभी तक 2 शवों को निकाला गया है. मृतकों के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार कि फरवरी 2019 में दिल्ली के करोल बाग स्थित अपर्ति होटल पैलेस में भीषण आग गई थी, जिसके बाद लोग ने भागना दौड़ना स्टार्ट कर दिया था. आग की चपेट में आने से एक बच्चे के साथ साथ 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे.
ये हादसा दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 स्थित एक होटल कृष्णा का है, करीब 7:25 का समय था जब होटल में यह भीषड़ आग लगी थी, जिसके बाद होटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया था. इस हादसे के बाद (fire brigade) की कई गाड़िया अभी तक आग बुझाने में जुटी हुई हैं.