भारत का 'स्नेक मास्टर' है ये शख्स, 30 साल में पकड़े 30 हजार से अधिक जहरीले सांप

कुछ दिन पहले केरल से वावा सुरेश का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो एक जहरीले किंग कोबरा को पकड़ते नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें :  सपा के विरोध के बीच यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू


सुरेश तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्यम शहर में एक छोटे से घर में रहते हैं. सांपों के साथ उनका लगाव बचपन से ही था, उन्होंने 12 साल की उम्र में पहली बार एक सांप को पकड़ा था. सुरेश ने कोबरा सांप को पकड़ा और उसे घर ले आए. उस सांप को उन्होंने 15 दिनों तक एक बोलत में बंद कर रखा. यह घटना उनके सांपों संग दोस्ती की शुरुआत थी. सुरेश ने स्कूली शिक्षा छोड़ दी और तब से अब तक 30,000 से अधिक सांपों को पकड़ चुका है और 3,000 से अधिक बार उनके द्वारा काटे जा चुके हैं.