फिल्म 'अंतिम' के रिलीज़ से एक दिन पहले किया भव्य प्रीमियर का आयोजन, देखें एक झलक

फिल्म के रिलीज़ होने से एक दिन पहले मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अंतिम के ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन किया गया, जिसमें सलमान खान की

सलमान खान की नई फिल्म Antim: The Final Truth का इंतज़ार सलमान के फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे थे जोकि अब खत्म हो गया है. लेकिन फिल्म के रिलीज़ होने से एक दिन पहले मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अंतिम के ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन किया गया, जिसमें सलमान खान की दमदार मौजूदगी के साथ साथ  फिल्म अंतिम में सलमान को नेगेटिव रोल में टक्कर देते नज़र आनेवाले और सलमान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी पत्नी अर्पिता के साथ मौजूद रहे. आयुष शर्मा के माता पिता भी इस प्रीमियर के खास मेहमान रहे. अंतिम में आयुष शर्मा की हीरोइन और इस फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अभिनेत्री महिमा मकवाना ने भी अपनी मौजूदगी से रेड कार्पेट को गुलज़ार किया. 

प्रीमियर की एक झलक