प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वह वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास जैसे विविध क्षेत्रों को कवर करने वाले 4 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए वह मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. पीएम मोदी नामीबिया से आए 8 चीतों में से 3 को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. इन चीतों को ग्वालियर एअर पोर्ट पर हेलिकॉप्टर से लाया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा
चीतों को ग्वालियर एअर पोर्ट पर हेलिकॉप्टर से लाया गया था.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चीतों की तस्वीरें ट्वीट कीं
भारतीय वन्यजीव संस्थान ने ट्वीट करते हुए भारत में चीतों को लाने पर सरकार की तारीफ की है