महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसे 10 मिनट के अंतराल में टीके की दो खुराक दी गई हैं. इससे पहले राजस्थान में इस तरह का मामला सामने आया है. वहां भी एक महिला को 10 मिनट के अंदर ही कोरोना की वैक्सीन दे दी गई थी.
10 मिनट के अंदर ही वैक्सीन की दो डोज़ लगा दी, महिला सुरक्षित है
{{read_more}}
गौरतलब है कि महिला के बांह पर दो एंड्री पॉइंट भी देखे जा सकते हैं.ये पूरी तरह से लापवाही का मामला है. महिला के परिजनों ने वैक्सीन सेंटर और स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए ये निशान दिखाए.
महिला सुरक्षित है
डॉक्टर की माने तो 62 साल की ये महिला ठीक है. डॉक्टर दावा कर रहे हैं कि उनके पास केवल 50 खुराकें थीं, और यह संभावना नहीं है कि किसी को अतिरिक्त टीका शॉट मिल सकता है. ये बेहद लापरवाही का मामला हैं. एक तो पहले से ही टीकों की कमी है, और इस प्रकार की लापरवाही नागरिकों को ही नुकसान पहुंचाने वाली है.
{{read_more_top}}
देश में अभी दो वैक्सीन दी जा रही हैं. कोवैक्सीन की दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतराल होना चाहिए, जबकि कोविशील्ड की दोनों खुराकों के बीच 12-16 सप्ताह का अंतराल होना चाहिए.