KushiNagar Fire: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है. कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग सो रहे थे.
झोपड़ी में तेजी से फैली आग
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि घटना की जांच शुरु कर दी गई है. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. आग की इस घटना में पति सुरक्षित है. आग लगने के बाद उसने भाग कर अपनी जान बचाई. हादसे में मां व पांच बच्चों ने मौत हो गई. मृत बच्चों की आयु एक से 10 वर्ष के बीच में है. बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज फैली की झोपड़ी में सो रहे लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला.
देर रात झोपड़ी में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार नवमी प्रसाद रात 10 बजे खाना खाकर बच्चों और पत्नी के साथ झोपड़ी में सो रहे थे. देर रात झोपड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों का कहा है कि रात करीब एक बजे आवाज होने पर नींद खुली तो झोपड़ी जल रही थी. इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस व दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग में घिरे नवमी की पत्नी संगीता (38) पुत्र अंकित (10) पुत्री लक्ष्मीना (09) रीता (03) गीता (02) व बाबू (01) को बाहर निकाला. एंबुलेंस से सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.