दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 21 में निर्माणाधीन 100 मीटर लंबी दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल है. यह हादसा नोएडा के सेक्टर 21 जलवायु विहार में हुआ. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे पर सीेएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य संचालित करने का निर्देश दिए हैं. वहीं मामले में ठेकेदार गुल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आवासीय सोसाइटी की बाहर दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है. जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय दीवार के रेनोवेशन का काम चल रहा था.
डीएम सुहास एलवाई के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण ने जल वायु विहार के पास जल निकासी मरम्मत कार्य का ठेका सेक्टर 21 में दिया था. हमें बताया गया है कि जब मजदूर ईंटें निकाल रहे थे, तभी भरभरा कर दीवार गिर गई. इसकी जांच कराई जाएगी. जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में प्रत्येक में 2 मौतों (कुल 4) की जानकारी प्राप्त हुई; सत्यापित किया जा रहा है. वहीं नोएडा अथॉरिटी ने मुआवजे का ऐलान किया. जो नियम होगा, उसके मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा.
हादसे में जान गंवाने वाले लोग
1.धर्म वीर पुत्र रामनिवास गांव सॉन्ग थाना जरीफनगर जिला संभल 2. पुष्पेंद्र पुत्र भगवान सिंह उम्र 25 वर्ष जाति यादव निवासी ग्राम बिचोला थाना मुजरिया 3. अमित पुत्र धनपाल उम्र 18 वर्ष जाति यादव निवासी गांव विचोला थाना मुजरिया बदायूं 4. पन्नालाल पुत्र झंडू उम्र 25 वर्ष जाति यादव के 89 गांव विचोला थाना मुजरिया की मौत हो गई है. वहीं पर हादसे में पप्पू पुत्र नेम सिंह उम्र 25 वर्ष जाति कोली निवासी ग्राम बिचोला थाना मुजरिया घायल हैं.
घटना पर CM ने जताया दुख
इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. CMO की ओर से किए ट्वीट में कहा गया सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.