Uttarakhand: चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर करंट लगने से 16 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Uttarakhand News: चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. जहां करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है.

Chamoli Accident: उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है. लगातार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है. इस बीच चमोली में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल यहां अलकनंदा नदीं के तट पर ट्रांसफर फटने से 16 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मौत की पुष्टि एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने की है. इस घटना में साल लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. इनमें दो लोगों की हालत क्रिटिकल बन हुई है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वी. मुरुगेसन, ADG लॉ &ऑर्डर, देहरादून ने कहा कि, करंट लगने से 16 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है. आगे की विधिक कार्रवाई जारी है. एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं. इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी इन सभी का इलाज जारी है. जांच जारी है.

सीएम धामी ने जताया दुख 

सूत्रों की मानें तो चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है. चमोली हादसे पर सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, यह बेहद दुखद घटना है. पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं. घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.