Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आधुनिक जंगी जहाजों का एयर शो, रनवे पर आया कुत्ता

Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों ने अपना करतब दिखाया.

Fighter Plane on Expressway: उत्तर प्रदेश पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को वायुसेना का  फाइटर विमानों ने उड़ान भरी. वायु सेना के अधिकारी नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के नियमित प्रशिक्षण के रूप में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर विमान का संचालन किया गया. इस अभ्यास में लड़ाकू विमान, (IAF Sukhoi Mirage Fighter Planes)  हेलिकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमान शामिल थे.

एयर शो के दौरान रनवे पर आया कुत्ता 

एयर शो के दौरान एक्सप्रेस-वे पर अचानक कुत्ता आ गया. सेना के जवानों ने दौड़कर कुत्ते को हटाया. इस शो को देखने के लिए आस-पास के दर्जनों गांव के लोग मौके पर पहुंचे थे. हालांकि एयरफोर्स के अफसरों ने ग्रामीणों को 1-2 किलोमीटर पहले ही रोक दिया. 

10 लड़ाकू विमानों ने लिया हिस्सा 

बता दें कि लखनऊ से गाजीपुर तक बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयरस्ट्रिप बनी हुई है. जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर विमानों के रनवे के तौर पर हो सकता है. सुल्तानपुर के DM जसजीत कौर ने बताया कि, सुल्तानपुर भारतीय वायु सेना द्वारा आज आपातकालीन लैंडिंग का अभ्यास किया गया है. यहां 10 लड़ाकू विमान आए थे. हम लगभग15 दिनों से इसकी तैयारी कर रहे थे.